इंदौर रेलवे स्टेशन के पास युवती से बात कर रहे युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 8, 2023

इंदौर। रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ अभी अभी छोटी ग्वालटोली में गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि संस्कार नाम का युवक रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में खड़ा था तभी उसे गोली मार गई है। बताया जा रहा है कि युवक एक युवती से बात कर रहा था जिस समय उसे गोली मार दी गयी।

घायल संस्कार को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय संस्कार उसी के साथ काम करने वाली युवती से बात कर रहा था तभी उस पर हमला हुआ है। गोली युवती के ही रिश्तेदार ने चलाई वो युवती को ही मारने आया था। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।