इंदौर में जलभराव की समस्या को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लिए कई अहम फैसले

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 25, 2024

इंदौर में जलभराव की समस्या को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए समाधान के लिए कई अहम फैसले लिए गए।बैठक में निर्णय हुआ कि शहर के उन इलाकों में, जहां जलभराव की स्थिति गंभीर है, वहां युद्धस्तर पर स्टॉर्म वॉटर लाइन और चैंबर के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। इस दौरान जल निकासी में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।बैठक में यह भी चर्चा हुई कि बरसात के मौसम में जलभराव से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ किया जाए। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी संसाधनों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और तय समय सीमा में सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाएं। इस बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।