मालवांचल यूनिवर्सिटी में कारगिल विजय दिवस पर रोपे गए 2 हजार पौधे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 27, 2024

Indore News : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह संस्थान मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। इंडेक्स समूह संस्थान में छात्रों, शिक्षक और कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत 2 हजार से अधिक पौधे इंडेक्स समूह संस्थान के विभिन्न कॉलेजों के परिसर में लगाए गए। इससे पहले विद्यार्थियों व शिक्षकों सहित ग्रामीणों को पौधरोपण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।

इस दौरान विद्यार्थियों ने पौधों को अपने हाथों में पोस्टर के जरिए सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधे लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाने में अहम् योगदान देते हुए ट्री गार्ड लगाने का संकल्प लिया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया व मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव नारंग के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अजय सिंह ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के माँ नर्मदा मंडल अध्यक्ष सरपंच जोगिंदर सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह पटेल सहित विभिन्न शिक्षक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।