इंदौर: कलेक्टर ने की सीएम हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा,अधिकारी सात दिनों में करें बकाया बिजली बिलों का भुगतान- कलेक्टर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 11, 2021

इंदौर 11 जनवरी, 2021 कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार 11 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह द्वारा सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गईउन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय-सीमा अंतर्गत प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्प लाइन में जिले के राजस्व विभाग से संबंधित 927 प्रकरण 300 दिवस की अधिक अवधि से लंबित पाये गये। कलेक्टर सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया कि वे उक्त सभी लंबित शिकायतों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को स्वनिधि योजना के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण करने के लिये सभी बैकर्स के साथ समन्वय स्थापित कर समय-सीमा में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर सिंह ने लीड बैंक- संस्थागत वित्त विभाग से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल को एवं कृषि विभाग से संबंधित शिकायतों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र को सौंपी।
पूर्व सप्ताह की टीएल बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को कचरा संग्रह शुल्क जमा करने के निर्देश दिये थे। समीक्षा के दौरान पाया गया की बिचौली हप्सी एसडीएम मुनीष सिकरवार द्वारा स्वच्छता शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर सिंह द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिये कि आज शाम तक एसडीएम सिकरवार से बकाया कचरा संग्रह शुल्क का भुगतान लेना सुनिश्चित करें।
सभी अधिकारी सात दिवस में करें बकाया बिजली बिलों का भुगतान कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने निजी निवास का बकाया बिजली बिलों को भुगतान अगले सात दिवस के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करें। इसी तरह उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने संबंधित कार्यालय के बिजली बिलों का भुगतान भी आगामी सात दिवस में करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऊर्जा विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी अधिकारी उक्त निर्देशों का पालन न करे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये उनके बिजली कनेक्शन काट दिये जायें।
बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर कीर्ति खुरासिया, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ  हिमांशु चंद्र, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।