MP Weather:मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक दे चूका है। MP के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कई जिलों में मानसून की शुरुआत में ही सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आम लोगों का जनजीवन ठप होने लगा है। इसके अतिरिक्त कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने आज गुरुवार के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी और झमाझम बारिश का ऑरेंज एवं यलो अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।
MP के इन जिलों झमाझम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दमोह, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर और सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, देवास, धार, गुना और रायसेन शामिल हैं, जहां आफतभरी बारिश होने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 115.6 MM में से लेकर 204.4 MM बारिश हो सकती है। राजगढ़ जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 64.5 एमएम से 115.6 एमएम बरसात का अनुमान जताया है।
बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
Also Read – इन राशि वाले जातकों की भगवान विष्णु के आशीर्वाद से चमकेगी तकदीर, सफलता चूमेगी कदम, होगा जबरदस्त धन लाभ
छत्तीसगढ़ में भी बरसात का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटे में सरगुजा संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर में भी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।
बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग ने गुरूवार को भी प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। श्योपुर कला, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर मालवा और सिवनी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उधर, भोपाल, सागर, चंबल और ग्वालियर इंदौर उज्जैन जबलपुर रीवा नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी ह सकती हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में छिंदवाड़ा, दमोह, रायसेन, जबलपुर, मंडला, सागर, नौगांव, बैतूल, भोपाल, नर्मदापुरम, धार, सीधी, उमरिया, गुना और ग्वालियर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया हैं।









