MP

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: August 15, 2023

MP Weather Today : दरअसल मौसम विशेषज्ञों का मौसम को लेकर ऐसा कहना हैं कि अभी आगे मौसम में और भी बड़े एवं नए नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे। वहीं मौसम के बार बार बदलाव को देखने हुए मौसम विवहाग ने एक बार फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया हैं। इसी के साथ कभी तेज धूप तो कभी कभी आसामान में काले मेघों का घेराव देखने को मिलेगा। जिसके बाद वेदर और भी अधिक आकर्षक लगेग। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी 18 अगस्त तक मामूली बौछारों का सिलसिला लगातार बना रहने वाला हैं। जिसके उपरान्त पूर्वी भागों में भरे बरसात हो सकती है। आज इन जगहों पर हल्की फुल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

असल में मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के ऊपर चक्रवात परिसंचरण चक्र सक्रिय हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप इसका प्रभाव इंदौर-उज्जैन में अधिक रहेगा। आगामी पांच-छह दिन तक मौसम के इसी तरह होने के संकेत जताए गए है। वही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में मामूली बूंदाबांदी तो जबलपुर और ग्वालियर में बदरा छाए रहेंगे। भोपाल,उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में छिटपुट वर्षा हो सकती है।

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में सामान्य रूम से बेहद सामान्य वर्षा का सामना हो सकता है, वही जबलपुर और ग्वालियर में बादलों की लुकाछुपी देखने को मिलती रहेगी। मौसम में इस तरह के हेर फेर आपको लगातार 18 अगस्त तक देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ हल फिलहाल दो-तीन दिन तक इसी प्रकार बना रह सकता है। 15 अगस्त से पूर्वी MP में छिटपुट जगहों पर बारिश होने की आशंका जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन चक्र बना हुआ है, जो कम नमी का एरिया बनेगा। इसके असर से 17 अगस्त से मामूली से तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। वही ग्वालियर-चंबल संभाग में भयंकर बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।

क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में बिहार के इर्द गिर्द हवा के ऊपरी हिस्सों में एक साइक्लोन बना हुआ है। एक द्रोणिका मणिपुर एवं दूसरी द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वही वर्षाऋतु द्रोणिका हिमालय की तलहटी में जा पहुंची। पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब के अड़ोस पड़ोस एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। वहीं इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में आंध्रा के किनारे पर भी हवा के ऊपरी हिस्सों में एक साइक्लोन बना हुआ है। अलग-अलग जगहों पर बनी इन मौसम प्रणालियों का फिलहाल मध्य प्रदेश के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है, जिससे वर्षाकाल की हलचल लगातार देखने को मिलेगी।

आज इन जिलों में जोरदार वर्षा का अलर्ट

MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसारजारी पूर्वानुमान में जताया गया हैं कि 15 अगस्त यानी आज से रीवा शहडोल सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बरसात का दौर जारी होने की आशंका जताई गई है। वहीं आज मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम के जिलों में मामूली छींटे भी पड़ने का अंदेशा जताया गया है। वही उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्सों में एक साइक्लोनिक चक्र बनने से उत्पन्न इसका प्रभाव 15 अगस्त से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में अलग अलग हिस्सों में वृष्टि का चरण बरक़रार रहने का अंदेशा जताया गया है।