अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

MP Weather: प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार को भी पूरा दिन प्रदेश की कई जिलों में झमाझम बरसात का सिलसिला जारी रहा। बालाघाट के मलाजखंड में 28 मिलीमीटर, दमोह में 23, गुना में 7, उज्जैन में छह, छिंदवाड़ा में छह, उमरिया में 5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। मंडला, नौगांव, जबलपुर, खजुराहो, पचमढ़ी, सीधी, सिवनी, ग्वालियर, भोपाल और सतना में भी काफी ज्यादा बारिश हुई।

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं शुक्रवार- शनिवार के बीच देखा जाए तो बीते 24 घंटों के मध्य सागर में सबसे ज्यादा 64.4, गुना में 46.99, रतलाम में 41, मंडला में 37.3, जबलपुर में 32.8 मिलीमीटर अधिकतम वर्षा रिकॉर्ड हुई। अब तक प्रदेश में बीते कुछ वर्षों के मुकाबले इस बार 8% बरसात अधिक हो चुकी है। अब तक औसत 8.1 इंच बरसात हो चुकी है, जबकि बीते साल यह 7.5 इंच हुई थी।आपको बता दें कि इस वर्ष मानसून 24 जून को प्रदेश में पहुंचा। राजधानी भोपाल की यदि बात की जाएं तो भोपाल में सीजन के कोटे (40.05 इंच) का एक चौथाई 11.19 इंच बादल तेज गर्जना के साथ बरसें। यह साधारण से लगभग 31% अधिक है। वहीं निरंतर वर्षा होने के चलते सबसे ज्यादा टेंपरेचर में भी एकाग्रता बनी हुई है। वहीं एक तरफ लोग बारिश का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शनिवार को सर्वाधिक टेंपरेचर नरसिंहपुर जिले में 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ। रीवा में 34.4, राजधानी भोपाल में 30.7, ग्वालियर में 32.7, इंदौर में 31.2, जबलपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस सबसे ज्यादा टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।

यहां हुई जोरदार बारिश

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शनिवार को अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, डिंडोरी, सिवनी, सागर, सीधी, कटनी, मंदसौर, रतलाम, नर्मदापुरम, इंदौर, शिवपुरी, नीमच जिलों में कहीं-कहीं जोरदार बरसात हुई है।

कई जिलों में भारी बरसात की संभावना

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम स्पेशलिस्टों ने रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में धुआंधार बरसात का पूर्वानुमान भी जताया है। कुछ जगहों में भारी वर्षा और गरज चमक होने की आशंका जताई गई है। अनूपपुर, रतलाम, उज्जैन जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसता एवं गरज चमक की हलचल हो सकती है। वहीं, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, सतना, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल, उज्जैन, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।