अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में धुआंधार बारिश के चलते बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 14, 2023

MP Weather: प्रदेश में हो रही धुआंधार बरसात अब कई जिलों में मुसीबत बन गई है। विदिशा जिला में तो बाढ़ ने भयंकर रूप ले लिया है। गुरुवार को कई जिलों में बरसात हुई। सुबह 8.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक सबसे अधिक बारिश शिवपुरी जिले में हुई। जिले में 87 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई। ग्वालियर में 28.2, नर्मदापुरम में 13, छिंदवाड़ा में 5, गुना में 3, बैतूल में 1, उज्जैन में 0.4, पचमढ़ी में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया है कि आने वाले 48 घंटों के बीच भी प्रदेश का मौसम कुछ ऐसा ही बना रह सकता है। इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग ने जोरदार वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। 29 जिलों में धुंआधार बारिश की आशंका है। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल के जिले शामिल हैं।


बाढ़ के घिरे कई गांव

ज़ोरदार वर्षा के कारण विदिशा जिले के 1 दर्जन से ज्यादा बाढ़ में घिर गए। शाजापुर में चीलर नदी उफान पर आ गई। शहर दो भागों में बंट गया। रायसेन के बेगमगंज में हुई भारी वर्षा से बीना नदी उफान पर चल रही है। नर्मदा, पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। आगामी दिनों में इन जगहों में भी जलभराव की स्थिति निर्मित हो सकती है। विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और गंजबासौदा क्षेत्र के लगभग 15 से अधिक गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। उधर, नरेन नदी में उफान आने से विदिशा-अशोक नगर हाईवे बंद रहा।

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में धुआंधार बारिश के चलते बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

प्रदेश में अब तक 14.5% बरसात अधिक हो चुकी है। सिवनी, अनूपपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और जबलपुर ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जबकि प्रदेश में ऐसे जिले भी हैं, जहां पर साधारण से कम बरसात हुई है। खरगोन, खंडवा, सतना और टीकमगढ़ में सबसे कम बरसात वाले जिलों में शामिल हैं।

शुक्रवार को भी भारी बारिश

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में धुआंधार बारिश के चलते बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में जोरदार बरसात की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, रायसेन, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना और छतरपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं। आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, निवाड़ी, शाजापुर, जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

इन क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में धुआंधार बारिश के चलते बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

इन क्षेत्रों में धुआंधार बरसात का अलर्ट जारी किया गया हैं। उसमें धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल है। इसमें 8 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है। नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, कटनी, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, उमरिया में 4 इंच तक बारिश का अनुमान जताया गया है।

इंदौर में तेज बारिश के कारण उफान पर वाटरफॉल

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में धुआंधार बारिश के चलते बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

इंदौर में झमाझम बारिश के कारण वाटरफॉल उफान पर आ गया है। पिकनिक मनाने पहुंचे एक ग्रुप के 12वीं के स्टूडेंट्स की डूबने से मृत्यु हो गई है। जबकि 24 घंटे में बेतूल के भीमपुर में 8 इंच से ज्यादा जल का भराव हो गया है। इसके अतिरिक्त कालापीपल में 5 इंच बरसात दर्ज की गई है। उज्जैन के नागदा, धार के बदनावर और राजगढ़ के पचोर में 3 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। उज्जैन, रतलाम, भोपाल ,इंदौर, धार, टीकमगढ़, खंडवा और नौगांव में भी मूसलाधार बरसात का दौर लगातार जारी है।

प्रदेश के 29 जिलों में आफतभरी बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में धुआंधार बारिश के चलते बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

वहीं आपको बता दें कि इंदौर और उज्जैन में आज मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। वहीं शाजापुर में चीलर नदी अपने उफान पर बह रही है। मानसून की रफ़्तार अच्छी नजर आ रही है। इंदौर उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग द्वारा भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। वहीं धार रतलाम मंदसौर इंदौर में 24 घंटे के बीच 8 इंच तक बरसात दर्ज की गई है। प्रदेश के 29 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इंदौर उज्जैन, नर्मदा पुरम, सागर, ग्वालियर चंबल सहित शहडोल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।