सिंगरौली में झाड़ू ने किया बीजेपी-कांग्रेस का सूपड़ा साफ, रानी अग्रवाल के सिर सजा जीत का ताज

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 17, 2022

मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट पर चुनाव प्रचार करने आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जादू सिंगरौली के मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोला है, यहां नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। महापौर चुनाव में आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9159 वोटों से जीती हैं। उन्हें कुल 34038 वोट मिले।सिंगरौली में झाड़ू ने किया बीजेपी-कांग्रेस का सूपड़ा साफ, रानी अग्रवाल के सिर सजा जीत का ताज

दूसरे नंबर पर भाजपा के चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा रहे जिन्हें 24879 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविन्द सिंह चन्देल रहे, उन्हें कुल 24670 वोट मिले। 9 राउंड की काउंटिंग के बाद परिणाम सामने आए हैं। आपको बता दें कि रानी अग्रवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के आला नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया था।