कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा-लाडली बहना नहीं इस वजह से जीते चुनाव!

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 4, 2023

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत हुई है। ‘भारतीय जनता पार्टी की जीत लाडली बहन योजना की वजह से हुई वरना इस बार जितना मुश्किल था’… चारों ओर चल रही इस चर्चा पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपना बयान दिया है। विजयवर्गीय ने कहा एमपी की प्रचंड बहुमत के पीछे का राज सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी है नरेंद्र मोदी ही बीजेपी की जीत के नायक है लाडली बहना नहीं।

इंदौर 1 सीट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब पत्रकारों ने लाडली बहन योजना को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अगर लाडली बहन योजना की वजह से ही जीत होनी थी तो बताइए छत्तीसगढ़ में लाडली बहना योजना कहां थी, राजस्थान में लाडली बहना योजना थी क्या?

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीनों जगह सिर्फ मोदी जी का चेहरा था। गरीब कल्याण की हर योजना का पूरा श्रेय मोदी को जाता है उनकी बनाई गई हर योजना के नेतृत्व में लोगों को विश्वास है और इसी कारण तीनों राज्यों में जीत बीजेपी की हुई।