आईएएस टी इलैया राजा बने केंद्रीय कृषि मंत्री के निजी सचिव

Deepak Meena
Published:

इंदौर के पूर्व कलेक्टर इलैया राजा टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इलैया राजा टी को केंद्रीय कृषि मंत्री के निजी सचिव बनाया गया है। हालांकि इस मामले में आईएएस इलैया राजा ने साफ कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उनके पास अधिकृत रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

खबरों के अनुसार, इलैया राज टी शिवराज सिंह के पसंदीदा अधिकारियों में से एक है। बता दें कि, इलैया राजा टी वर्तमान में एमपी पर्यटन विभाग के एमडी हैं। वे प्रदेश के जबलपुर, भिंड, रीवा और इंदौर के कलेक्टर रहे हैं। वे तमिलनाडु के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती आई है।