छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, धार्मिक यात्रा पर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन बच्चों की मौत, 32 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 29, 2024

MP Road Accident : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। हादसा जटाशंकर धाम जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुआ। बता दें कि, हादसा छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र के जुझारपुरा गांव में हुआ। इस हादसे में नम्रता लोधी (15 वर्षीय), रवि लोधी (10 वर्षीय) और दिव्या लोधी (12 वर्षीय) की मौत हो गई।


वहीं हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे में तीन बच्चों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर-ट्रॉली में ग्रामीणों को लेकर जटाशंकर धाम जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।