अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज हवाओं-चक्रवात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: June 17, 2024
kal ka mausam

पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के बजाय गर्मी का मौसम बना हुआ है। भोपाल शहर और अन्य नगरों में भीषण गर्मी महसूस की गई। साथ ही प्रदेश के किसान गर्मी को देखते हुए खेती शुरू करने को चिंतित हो गए हैं।

‘मानसून में हुई देरी’

इस साल देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून यानी मानसून समय से पहले ही आ गया था। जिसके बाद पहले हफ्ते में ही उसका पतन हो गया। लेकिन, उसके बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिलहाल दक्षिण भारत में भले ही बारिश लगातार जारी है, कुछ हिस्सों में भले ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है, लेकिन मध्य प्रदेश में इसने अभी तक प्रवेश नहीं किया है। कई हिस्सों में बादलों की कमी के कारण तेज़ धूप और चिलचिलाती गर्मी ने समस्या बढ़ा दी है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

बीतें दिन रविवार को प्रदेश में दो तरह के मौसम देखने को मिले। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, सिवनी समेत कई जिलों में बारिश हुई। इस दौरान छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा। प्रदेश के सबसे गर्म 10 शहरों में खजुराहो, नौगांव, सिंगरौली, पृथ्वीपुर, चित्रकूट, ग्वालियर, सीधी, रीवा और टीकमगढ़ शामिल हैं।

‘कुछ जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग ने आज जबलपुर, देवास, सागर, बैतूल, हरदा, पांढुर्ना, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।