एमपी के इस जिलें में 35 करोड़ की लागत से बनेगी मॉडर्न रोड, सरकार ने दी मंजूरी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 13, 2025
Modern Road Project

मध्य प्रदेश के हरदा शहर में बुनियादी ढांचे के विकास को एक बड़ी रफ्तार मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने शहर के प्रमुख मार्गों को आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। अब इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों की तर्ज पर हरदा में भी एक उत्कृष्ट मॉडर्न रोड का निर्माण किया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सरकार ने 35 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह राशि केंद्रीय सहायता विशेष योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। इस सड़क के बनने से शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।

फोरलेन से सीधा जुड़ाव

नगर पालिका द्वारा तैयार की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। प्रस्तावित मॉडर्न रोड शहर के आंतरिक हिस्सों को सीधे फोरलेन हाईवे से जोड़ेगी। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि भारी वाहनों का दबाव भी शहरी सड़कों पर कम होगा।

आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह सड़क केवल डामरीकरण तक सीमित नहीं होगी। इसे पूरी तरह से आधुनिक मानकों पर तैयार किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से सड़क के बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। साथ ही, पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहनों के लिए भी पर्याप्त जगह सुनिश्चित की जाएगी।

इंदौर-भोपाल मॉडल का अनुसरण

परियोजना की रूपरेखा तैयार करते समय प्रदेश के बड़े शहरों, विशेषकर इंदौर और भोपाल के सड़क मॉडल को ध्यान में रखा गया है। जिस तरह इन शहरों में चौड़ी और सुव्यवस्थित सड़कें यातायात को सुगम बनाती हैं, उसी तरह हरदा में भी इस मॉडर्न रोड के जरिए शहरी सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।