MP के छिंदवाड़ा में 314 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा हनुमान लोक, शिवराज सरकार ने किया ऐलान

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 24, 2023

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं PCC कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शिवराज सरकार ने हिन्दू मतदाताओं के लिए एक बड़ा काम करने जा रही हैं। शिवराज सरकार इसके लिए करोड़ों की लागत लगाकर एक ‘हनुमान लोक’ बनाने जा रही हैं जिसका काम जल्द ही शुरू क्या जाएगा। छिंदवाड़ा जिले में स्थित लोकप्रिय जाम सांवली मंदिर को उज्जैन के महाकाल लोक की तरह ही विकसित किया जाएगा। इसका काम शुरू करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस जमीन का भूमि पूजन आज बृहस्पतिवार के दिन करने का निर्णय लिया हैं।

भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया है कि छिंदवाड़ा जिले में स्थित जामसांवली में चमत्कारिक श्री हनुमान लोक का निर्माण तकरीबन 26।50 एकड़ भूमि में किया जायेगा। सरकार 314 करोड़ रूपये की लागत से दो फेज में ‘हनुमान लोक’ का निर्माण करेगी। इस योजना के प्रथम फेज में 35123 करोड़ रूपये की लागत लगाकर इसका पहला फेज तैयार किया जायेगा, इसके भूमि पूजन के लिए आज गुरुवार के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान जाम सांवली पहुंच रहे हैं।

MP के छिंदवाड़ा में 314 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा हनुमान लोक, शिवराज सरकार ने किया ऐलान

योजना के अंतर्गत, हनुमान लोक जाम सांवली मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू किया जाएगा। यहां पर प्रथम प्रांगण 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में श्री हनुमान की बालरूप कलाओं को चित्रित किया जायेगा। द्वितीय प्रांगण में श्री हनुमान जी का भक्ति रूप की प्रतिमाओं को बनाया जाएगा। बताया गया है कि मुख्य प्रवेश द्वार मराठा वास्तुकला भाषा से निर्मित किया जाएगा। प्रवेश द्वार से मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबा चलायमान रास्ता होगा।

जानकारी के मुताबिक भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाये, टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम आदि सभी चीजें निर्मित की जाएगी, यह सभी कार्य 37 हजार वर्गफुट के क्षेत्रफल में किया जाएगा। लगभग 5 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा। रामलीला और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए लगभग 12 हजार वर्गफुट में थियेटर भी तैयार किया जा जाएगा, इसे जलाशय के किनारे पर बनाया जाएगा। प्रसाद, पूजन सामग्री और भोजन व्यवस्था के लिए लगभग 120 पक्की दुकानों का निर्माण किया जाना हैं। इन सभी कार्यों का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा।