28 कैंचियों से हेयर कट : उज्जैन के आदित्य ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान, Golden Book of World Record में दर्ज कराया नाम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 24, 2023

MP News: दुनिया में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है आए दिन मीडिया के माध्यम से सीख गई वीडियो और फोटो सामने आती है, जिन्हें देख कर लोग भी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने एक नहीं एक साथ 28 कैंची का इस्तेमाल करते हुए हेयर कट किए हैं। इस कारनामे के बाद शख्स का नाम गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Record) में दर्ज हुआ है।

इतना ही नहीं अपने साथ ही पूरे मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन किया है। दरअसल, इतना बड़ा कारनामा करने वाले शख्स का नाम आदित्य (Aditya) है, जिन्होंने शुरू से ही कुछ अलग करने का मन बना रखा था। चेंज रहने वाले आदित्य एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं लेकिन उन्होंने अपने पिता के व्यवसाय को अपना हुनर बनाया और उन्होंने अनोखे अंदाज में हेयर कट करते हुए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है।

Also Read: IMD Alert : अगले 24 घंटों में इन 8 जिलों में बरसेंगे जबरदस्त मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपने दुकानों पर देखा होगा कि ज्यादातर हेयर कट करने के लिए एक या फिर बदल-बदल कर दो कैंचियों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन एक बार में एक ही कैची से हेयर कट किए जाते हैं। आदित्य के पास कुछ अनोखा ही हुनर देखने को मिलता है वह एक साथ 28 कैंचियों से लोगों के हेयर कट कर सकते हैं वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां इतनी सारी कैंचियों से हेयर कट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई लोग के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिन्होंने 10 और 24 कैंचियों का इस्तेमाल करते हुए लोगों के हेयर कट किए हैं लेकिन मध्य प्रदेश उज्जैन के रहने वाले आदित्य ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 28 कैंचियों का इस्तेमाल करते हुए हेयरकट किए हैं जो कि अपने आप में काफी बड़ा होना है आदित्य देवड़ा के फोल्डर ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है, वहीं आदित्य का शो भी आज शाम को हिस्ट्री टीवी-18 में आने वाला है।

Also Read: Rubina Dilaik के हॉट लुक ने उड़ाए फैंस के होश, बोल्डनेस दिखाने के लिए कराया ऐसा फोटोशूट