ग्वालियर व्यापार मेले ने तोड़ा 100 सालों का रिकॉर्ड, इतने करोड़ का हुआ कारोबार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 21, 2023

ग्वालियर में इन देश का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला आयोजित किया जा रहा है। जहाँ इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से व्यापारी हिस्सा लेते है। इसके साथ ही इस मेले में देश के कई हिस्सों का स्वादिष्ट भी मिल रहा है। वहीं कई शहरों के लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही इस मेले से जो सबसे ख़ास बात है वो ये कि इस बार 100 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है।

गौरतलब हैं कि ग्वालियर व्यापार मेले ने इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और लगभग 1400 करोड़ से भी ऊपर का व्यापार किया गया है। लेकिन इस बार हुई बंपर बिक्री से एक तरफ जहां मेले में व्यवसाय के लिए आए व्यापारियों को काफिर अच्छा लग रहा है। वहीं इस व्यापर मेले से बीते 2 वर्षों बाद कोरोना के बाद मनोरंजन के साथ व्यापार का भी अच्छा साधन मिला है।

Also Read : अगले 2 दिनों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मेला सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में कई प्रकार के विशेष ऑफर्स व छूट दी गई थी। इस कारण लोगों ने अधिक से अधिक शॉपिंग की। बता दें 28 फरवरी को मेले का अंतिम दिन है, इसके साथ यहां के झूला सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, खान पान सेक्टर, शॉपिंग सेंटर, ऑटोमोबाइल सेक्टर आदि स्थानों का भी लोग आनंद उठा रहे है।