पायलट से सुरक्षा प्रभारी तक, महिलाएं संभालेंगी पुरे कार्यक्रम का मोर्चा, PM मोदी का भोपाल दौरा बनेगा मिसाल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: May 30, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को भोपाल दौरे के दौरान महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल देखने को मिलेगी। पहली बार किसी बड़े सरकारी कार्यक्रम की पूरी ज़िम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था, मंच संचालन, साइट प्रबंधन से लेकर हेलीपैड और कारकेट तक—हर स्तर पर महिलाएं प्रमुख भूमिका निभाएंगी। खास बात यह है कि दतिया से उड़ान भरने वाले विमान की कमान भी महिला पायलट संभालेंगी, जो इस आयोजन में नारी शक्ति के प्रभावशाली प्रतिनिधित्व को दर्शाएगा। वहीं इंदौर मेट्रो की पहली सवारी में भी महिलाएं ही शामिल होंगी।

हफ्ते में चार दिन, दतिया से नियमित हवाई सेवा की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट दतिया क्षेत्र के विकास को गति देने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के आवागमन को भी सरल बनाएगा। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया यह हवाई अड्डा 124 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 1.81 किलोमीटर लंबा रनवे, दो चेक-इन काउंटर और 50 कारों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। फ्लाईबिग एयरलाइन की 19 सीटर विमानें सप्ताह में चार दिन यहां से उड़ान भरेंगी।

300 का सिक्का, चांदी से चमकता

पायलट से सुरक्षा प्रभारी तक, महिलाएं संभालेंगी पुरे कार्यक्रम का मोर्चा, PM मोदी का भोपाल दौरा बनेगा मिसाल

भोपाल में 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का पहला ₹300 मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करेंगे। शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना गजट में प्रकाशित की है। 35 ग्राम वजनी इस सिक्के में 50% चांदी का प्रयोग किया गया है। सिक्के की एक ओर अहिल्याबाई की तस्वीर होगी, जिसमें ऊपर हिंदी और नीचे अंग्रेजी में “देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती” लिखा होगा। दोनों ओर 1725–2025 अंकित रहेगा। दूसरी ओर अशोक स्तंभ के नीचे रुपये के प्रतीक के साथ ‘₹300’ लिखा होगा, वहीं स्तंभ के दोनों ओर ‘भारत’ हिंदी और अंग्रेजी में अंकित रहेगा। यह देश का पहला ₹300 मूल्य का सिक्का होगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जारी किया जाएगा। पीएम मोदी इस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे।

हर गांव की पहचान बनेगा पंचायत भवन

483 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1271 नए अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए प्रधानमंत्री प्रथम किश्त की राशि जारी करेंगे। इन भवनों के निर्माण से ग्राम पंचायतों को स्थायी कार्यालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों, बैठकों के आयोजन और रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित रखरखाव में मदद मिलेगी।