पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खाली किया मुख्यमंत्री आवास, सुरक्षा कर्मियों ने दी विदाई

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 27, 2023

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद, आज यानी बिधवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस को खाली कर दिया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ भोपाल में स्थित, लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हो गए है। नए घर में पत्नी साधना सिंह ने उन्हें तिलक और आरती उतारकर स्वागत किया।


सीएम हाउस से जाने से पूर्व, शिवराज ने परिवार सहित सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौ माता के दर्शन भी किए। इस अवसर पर सीएम हाउस में स्थित सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे विदाई भी दी। 18 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है शिवराज सिंह चौहान। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये माना जा रहा की बीजेपी अब उन्हें लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई महत्‍वपूर्ण दायित्‍व सौंपेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।