पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए आवास को दिया ‘मामा का घर’ नाम, कहा- आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 3, 2024

डॉ. मोहन यादव के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में स्थित सीएम हाउस से करीब एक सप्ताह पहले विदाई ले ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने नए आवास पर प्रस्थान किया था, जो शहर में लिंक रोड क्रमांक एक पर स्थित B-8, 74 बंगला है। यहाँ उन्होंने अपने संपूर्ण परिवार के साथ प्रवेश किया था।

अब एक बार फिर से सीएम का यह नया मकान चर्चा में है। इस बार चर्चा का कारण है पूर्व के नए घर का नाम। शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘मामा का घर’ नाम दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी लाड़ली बहनों और भांजी-भांजो को लेकर एक भावुक बयान दिया है। उन्होंने अपने एक्स हैण्डल पर कहा कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए आवास को दिया 'मामा का घर' नाम, कहा- आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा

उन्होंने आगे लिखा कि मेरा पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।