महाकाल मंदिर के बाहर दिखा आस्था का सैलाब, रविवार को 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 24, 2023

Mahakal Temple : नए साल में अभी 7 दिन का समय बचा है, लेकिन अभी से ही धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है और बात की जाए विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की दो रविवार के दिन श्रद्धालुओं ने आस्था के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि, एक ही दिन में 3 लाख से अधिक लोगों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए इस दौरान लंबी कतार भक्तों की देखने को मिली।

इतना ही नहीं मंदिर प्रशासन के अनुसार, करीब 30 हजार भक्तों ने भस्म आरती के चलायमान दर्शन किए। सुबह से देर शाम तक करीब तीन लाख भक्त भगवान के दर्शन कर चुके थे। नए साल को लेकर भी बाबा महाकाल के दरबार में भारी तैयारी की जा रही है माना जा रहा है कि सिंहस्थ जैसा माहौल नए साल पर बाबा महाकाल की नगरी में देखने को मिलने वाला है।

उज्जैन में होटल, लॉज सब बुक हो चुके हैं माना जा रहा है कि 30 तारीख से लेकर 5 जनवरी तक बाबा महाकाल की नगरी में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी श्रद्धालुओं की आस्थाओं को देखकर कह चुके हैं कि सभी को बाबा महाकाल के दर्शन हो ऐसी व्यवस्था की जाए।

जब से महाकाल लोग का लोकार्पण हुआ है इसके बाद से ही बाबा महाकाल की नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या पड़ चुकी है छुट्टी वाले दिन संख्या लाखों में पहुंच जाती है। बाकी के दिन 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए आते हैं।