सतपुड़ा भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, चार फ्लोर के कई सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर राख

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित एमपी सरकार के सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग पर मंगलवार सुबह 8 बजे तक काबू पा लिया गया है। आग को करीब 14 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुझाया गया है। बताया जा रहा है कि कई सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर राख हो गई हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है। कहीं पर भी लपटें नहीं दिख रही हैं। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि आग पूरी तरह से कंट्रोल में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर चर्चा कर उन्हें जानकारी दी।

ज्वलनशील सामग्री ज्यादा होने की वजह से आग भड़की थी। सेना और फायर ब्रिगेड की टीम भवन के अंदर जाकर जांच-पड़ताल करेगी। तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों की दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूरे समय इस घटना की मॉनिटरिंग की।

सतपुड़ा भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, चार फ्लोर के कई सरकारी दस्तावेज और फाइलें जलकर राख

Also Read – अचानक प्रियंका गांधी के जबलपुर कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी! देखकर चकराए लोग, फिर लेने लगे सेल्फी

इस भवन में चौथे फ्लोर पर हेल्थ कमिश्नर का ऑफिस, दूसरे फ्लोर पर आयुष विभाग, तीसरे फ्लोर पर आदिवासी विभाग के दस्तावेज रखे थे, जो जल गए। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के डॉ. राजेश राजौरा ने बातया कि शासन द्वारा गठित जांच समिति सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्थापित होकर आज 1 बजे से जांच का कार्य प्रारम्भ करेगी।