ग्वालियर से रीवा जा रही यात्री बस में लगी आग, सवारियों के बीच मची चीख-पुकार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 23, 2024

Fire In Bus : ग्वालियर से रीवा जा रही दिव्यांश ट्रेवल्स की बस सोमवार-मंगलवार रात करीब दो बजे छतरपुर के पास नौगांव थानांतर्गत फोरलेन पर आग का शिकार हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

गनीमत रही कि जब तक आग पूरी बस में फैलती, सवारियां तेजी से बस से बाहर निकल आए और खुद को बचा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, बस पूरी तरह जल गई है। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य तक रवाना किया गया। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।