Exit Poll 2023: CM शिवराज ने एग्जिट पोल पर दी प्रतिक्रिया, बोले- बहनों का स्नेह मिल रहा…

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 30, 2023

Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हुए थे। जिसकी मतगणना अब 3 दिसंबर को होनी है। लेकिन इससे पहले आज यानी 30 नवंबर को सभी न्यूज़ एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया गया कि मध्य प्रदेश में आगे चलकर किसकी सरकार बन सकती है और किसकी नहीं।

अब विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवराज ने आंकड़ों को देखकर कहा कि महिलाओं का, बहनों का अभूतपूर्व स्नेह प्रेम मिल रहा है नतीजा अप्रत्याशित और अभूतपूर्व आएंगे।

Exit Poll 2023: CM शिवराज ने एग्जिट पोल पर दी प्रतिक्रिया, बोले- बहनों का स्नेह मिल रहा...

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं है और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी का प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीति, जेपी नड्डा के नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को राज्य में बहुमत मिल रहा है।