Driver Strike: हिट-एंड-रन मामले में जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, कहा- बहुत मुश्किल से ड्राइवर…

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 2, 2024

Driver Strike : हिट-एंड-रन मामले को लेकर देश भर में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल चल रही है, जिसकी वजह से आम जनता को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार लगातार हड़ताल को रोकने की कोशिशें में लगी हुई है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है। ट्रक ड्राइवर अपनी हड़ताल खत्म करने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस बीच राजनीति भी गरमाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हिट-एंड-रन मामले में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है उन्होंने कहा है कि, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने जांच की मांग की तो उनकी भावना को सम्मान नहीं दिया गया. पटवारी ने कहा कि राज्यसभा और संसद में अलग-अलग बातों को लेकर जब बात उठाने की कोशिश की तो उन्हें बाहर कर दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, बहुत मुश्किल से ड्राइवर 8 से 25 हजार तक कमा पाता है। देशभर में जाम के हालात हैं। सरकार क्या कर रही है, सरकार ने क्या किया? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जो जाम है उसके लिए क्या कर रहे हैं। इस तरह की स्थिति के लिए सरकार ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है।

देशभर में चल रही ड्राइवर के हड़ताल की वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइन दिखाई दे रही है। इसके बावजूद भी लोगों को सीधा नहीं मिल पा रहा है लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों की दैनिक दिनचर्या बदल गई है। इसको लेकर भी जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है।