भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत किया ‘मोदी कॉपी’ का वितरण, प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित होंगे छात्र

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: September 16, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को भाजपा सेवा पखवाड़े की शुरूआत करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत जरूरतमंद बच्चों को मोदी कॉपी के वितरण की शुरुआत की गई। दरअसल “मोदी कॉपी” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े कई स्मरण एवं विद्यार्थियों के लिए उनके द्वारा दिए गए संदेशों का समावेश किया गया है।

Must Read- नामीबिया से आ रहे चीतों का ऐसे करें दीदार, नेशन पार्क की खूबसूरत तस्वीर आई सामने
प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी एवं पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ एवं ‘परीक्षा पे चर्चा’ में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कई तरह की जरूरी उपयोगी सुझाव और प्रोत्साहन के प्रमुख बिंदु इस ‘मोदी कॉपी’ में विशेष रूप से दिए गए हैं। ‘मोदी कॉपी’ में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई तरह के प्रेरक विचार विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक साबित होंगे।

भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत किया 'मोदी कॉपी' का वितरण, प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित होंगे छात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का समावेश इस मोदी कॉपी में दिया गया है। ‘मोदी कॉपी’ का वितरण लगातार किया जा रहा है और यह वितरण ऐसे ही जारी रहेगा। कई जरूरतमंद विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे और लगभग 1000 बच्चों को ‘मोदी कॉपी’ का वितरण किया गया है।

पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा कार्यक्रमों में बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के सभी प्रतिनिधि एवं केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे।