इंदौर-कोटा ट्रैन को सारंगपुर स्टेशन रोकने के लिए दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: June 30, 2021

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा हैं। जिसमे उन्होंने इंदौर-कोटा ट्रैन को सारंगपुर स्टेशन पर रोके जाने का निवेदन किया है और अवगत कराया है कि कोरोना काल के पहले इंदौर कोटा ट्रेन सारंगपुर में रूका करती थी लेकिन अब सारंगपुर स्टेशन पर नहीं रूकने से आमजन एवं व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगो को काफी परेशानियां हो रही हैं।

इंदौर-कोटा ट्रैन को सारंगपुर स्टेशन रोकने के लिए दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र

इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने उक्त ट्रेन को सारंगपुर स्टेशन पर रोके जाने का निवेदन किया है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा, मेरा आपसे अनुरोध है कि इस पत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।