मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 25 दिसंबर के कार्यक्रम के चलते यातायात की बनाई गई विस्तृत योजना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 24, 2023

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 25 दिसंबर 2023 को कार्यक्रम रूट तैयार कर लिया गया है। इस मौके पर, उनके यातायात की व्यवस्था करने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शासनी कार्यों के लिए हो रहा है, जिसमें विभिन्न चौराहों और स्थानों पर उनकी पहुंच होने का आदान-प्रदान होगा। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने कई तरह की प्रतिबंधाओं का प्लान बनाया है।

25 दिसंबर 2023 को सुबह 6:30 बजे से शाम 6 बजे तक देवास नाका से निरंजनपुर मंडी, स्कीम नंबर 136, बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लवकुश चौराहा तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उज्जैन से आने वाले भारी वाहन लवकुश चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा तक प्रवेश करने के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। सुपर कॉरिडोर की तरफ से भी भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

आने वाले आगंतुकों के लिए भी सुविधा की व्यवस्था की गई है। सांवेर, देवास और मांगलिया से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग रूट प्लान किया गया है ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो। इसके अलावा, आगंतुकों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों की और से सहयोग की अपील की गई है ताकि यातायात को लेकर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

◆ कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुको के लिए पार्किंग व्यवस्था:-
● कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहन आईटीआई मैदान में पार्किंग कर सकेंगे।

● वीआईपी पार्किंग आईटीआई मैदान के पास रहेगी।

● कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग आईएसबीटी में रहेगी।

जानकारी के अनुसार, यातायात नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को व्यवस्थित किया जाएगा। यह योजना यातायात में सुधार करने और लोगों को असुविधा से बचाने के लिए बनाई गई है। इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लागू नहीं होगा इनका आवागमन सुगमता से हो सकेगा। आम जनमानस से अपील है की असुविधा से बचने के लिए उक्त व्हीआईपी मार्ग का उपयोग करने से बचें, सहयोग करें।