DA Hike 2024: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 15, 2024

MP DA Hike 2024: मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। बता दें सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।

जुलाई 2023 से मिलेगा 4% डीए

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें बढ़े हुए DA की नई दरें जुलाई 2023 से लागू की जाएगी। इसके बाद राज्य कर्मंचारियों का DA 42 फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में इस महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मार्च महीने की सैलरी अप्रेल में होने वाले भुगतान में किया जाएगा। इसके साथ ही 1 जुलाई से 29 फरवरी तक की राशि का भुगतान 3 बराबर किस्तों में किया जाएगा। बता दें ये धनराशि जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2024 में एरियर के रूप में कर्मचारियों को दी जाएगी। इस समय में रिटायर या मृत हुए कर्मचारियों के नॉमिनी को एक साथ एरियर की राशि भी दी जाएगी।

इस प्रकार मिलेगा लाभ

प्रथम श्रेणी के अधिकारी को 4924 से 5640 रुपए मिलेंगे
द्वितीय श्रेणी के अधिकारी को 2244 से 3196 रुपए मिलेंगे
तृतीय श्रेणी के कर्मचारी को 780 से 1308 रुपए मिलेंगे
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को 620 से 720 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी

अन्य भत्तों में नहीं की वृद्धि

मोहन सरकार ने DA तो बढ़ा दिया गया लेकिन अन्य भत्तों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बता दे प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई में भी 12 साल से सितंबर 2012 से वाहन भत्ता 200 और मकान किराया भत्ता प्रतिशत की दर से साल 2024 में भी मिल रहा है जबकि 2016 से 7वां वेतनमान लागू हो गया है, इसके बाद भी कर्मचारियों को छठे वेतनमान के हिसाब से ही भत्ता दिया जा रहा है।