मतगणना को लेकर कांग्रेस की रणनीति तैयार, प्रत्याशियों को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 26, 2023

MP Election : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आना है। ऐसे में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को काउंटिंग के समय किस तरह की सावधानी को बरतना है। इसको लेकर विशेष पाठशाला लग रही है सभी प्रत्याशियों को बुलाकर इन सावधानियों के बारे में बारीकी से जानकारी दे रही है।

इस संबंध में आज यानी कि रविवार को 230 प्रत्याशियों को कांग्रेस ने भोपाल बुलाया और विशेष पाठशाला का आयोजन किया गया। दो शिफ्ट में शुरू हुई इस ट्रेनिंग की शुरुआत सुबह 11:00 से हुई। इस ट्रेनिंग में प्रत्याशी के अलावा पोलिंग एजेंट को भी बुलाया गया है ताकि काउंटिंग के दौरान बारीकी से नजर रखी जा सके।

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है प्रत्याशी के साथ ही पोलिंग बूथ एजेंट को भी तमाम बारीकियां सिखाई जा रही है। इतना ही नहीं सभी को ईवीएम मशीन से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है ताकि किसी भी गड़बड़ी को आसानी से पकड़ा जा सके। ट्रेनिंग में बारीकियां के साथ ही यह भी कहा बताया जा रहा है कि किसी भी गड़बड़ी को लेकर फौरन आपत्ति ली जाए किसी से डरा नहीं जाए।

गौरतलब है कि, कांग्रेस के अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी प्रत्याशी और पोलिंग बूथ एजेंट को इस तरह की पाठशाला के माध्यम से विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि मतगणना के समय हर एक बारीकी पर अच्छे से नजर रखी जा सके और कोई भी प्रकार की गड़बड़ी को पहली नजर में ही पकड़ा जा सके।