कांग्रेस प्रवक्ता ने अमित शाह के बयान पर जताई आपत्ति, दिया था यह बयान

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी सुभाषिनी शरद यादव ने अमित शाह के एक बयान को काफी आपत्तिजनक बताया है। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में पार्टियों के बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी सुभाषिनी शरद यादव अमित शाह के जनाज़े वाले बयान पर आपत्ति जताई और उसे शर्मनाक बताया।

आपको बता दें की मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा था की राजनीति से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा की विदाई का समय आ गया है। यह जनाज़ा ज़रा निकलना चाहिए।