भोपाल में हवा की गुणवत्ता में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंतित कमिश्नर ने जारी किए निर्देश

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 21, 2023

भोपाल: प्रदूषण और दूषित हवा को लेकर चिंतित होकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने कार्रवाई की है। उन्होंने जारी किए निर्देशों में बताया है कि भोपाल नगर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. शर्मा ने सोमवार को प्रदूषण निवारण मंडल और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई। इस बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल भी उपस्थित थे। डॉक्टर शर्मा ने प्रदूषण को लेकर सामान्य जनता को जागरूक करते हुए कहा कि हवा की गुणवत्ता में हो रही दिक्कतों को देखते हुए कठिन निर्णयों पर तत्परता से काम किया जा रहा है। वे इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हवा की स्तिथि को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं।

भोपाल में हवा की गुणवत्ता में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंतित कमिश्नर ने जारी किए निर्देश

निर्देशों के अनुसार, हरी नेट लगाने के साथ-साथ धूलकण हवा में नहीं जाने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। साथ ही, ईधन से होने वाले धुएं के स्त्रोत का पता लगाकर उनको प्रतिबंधित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस संदर्भ में भोपाल के वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा निगरानी विभाग ने भी विशेषज्ञों की सलाह ली है ताकि हवा में गुणवत्ता में सुधार के लिए नई रणनीतियों का अध्ययन किया जा सके।

कमिश्नर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कार्रवाई हेतु धारा 144 के तहत भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जा सकता है। यह सभी उपायों का मकसद है कि हवा की गुणवत्ता को सामान्य स्तर पर लाया जा सके और नागरिकों को स्वस्थ वातावरण मिल सके।