उज्जैन हादसे को लेकर इंदौर पहुंचे सीएम यादव, बोले- सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 25, 2024

उज्जैन में महाकाल मंदिर में हुए हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं उज्जैन के महांकाल मंदिर में हुई आग की घटना के घायलों को देखने आज इंदौर पहुँचा हूँ। भगवान महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

आज देश भर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। देश के हर हिस्से में आज होली का रंग चढ़ा है। इसी बीच उज्जैन से एक दुखद खबर सामने आ रही है कि आज सुबह करीब 6 बजे महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इस आग में पुजारी सहित 14 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि इसमें 9 लोग को इंदौर रैफर किया गया है।

आपको बता दें कि आज देश भर में होली को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीस उज्जैन में भी आज होली के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे है। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया. गुलाल दीपक पर गिर गया। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल था, जिससे आग लगी।

गर्भगृह में चांदी की परत को रंग से बचाने के लिए फ्लैक्स लगाया गया था। इससे भी आग लग गयी. कुछ लोगों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। ऐसी ही घटना 6 साल पहले होली पर महाकाल मंदिर में हुई थी। तभी एक पुजारी झुलस गया।