सीएम मोहन यादव ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च में लिया भाग, लोहपुरुष की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 26, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुँचे और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा प्रवाह यात्रा यूनिटी मार्च में भाग लिया। नागपुर से शुरू हुई यह यात्रा इंदौर पहुंचने पर भव्य स्वागत के बीच आगे धार और झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा की ओर जारी रहेगी।

इंदौर में यात्रा की शुरुआत सरदार पटेल प्रतिमा से हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और यूनिटी मार्च में शामिल होकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हजारों नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठन, युवा और सांस्कृतिक दल भी यात्रा में भाग ले रहे हैं।

यात्रा मार्ग के दौरान सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्मरण लेख, कविता पाठ, पौधरोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, युवा संवाद और खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।

गौतमपुरा में भावांतर योजना का विशेष कार्यक्रम

इस दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में गौतमपुरा में भावांतर योजना के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रोड शो, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री जनता को योजनाओं के लाभ और उनके विस्तार के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।