उज्जैन में भी बनेगा सीएम हाउस, कुलसचिव के बंगले को किया जा रहा तैयार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 20, 2024

उज्जैन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए उज्जैन में सीएम हाउस बनाया जा रहा है।
इसके लिए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव के बंगले का चयन किया गया है। बंगले की सफाई और साज-सज्जा का काम जारी है। मुख्यमंत्री जल्द ही इस बंगले में रात्रि विश्राम कर सकते है।

बता दें कि, मध्यप्रदेश को राजधानी भोपाल में हाउस दिया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए उज्जैन में भी सीएम हाउस तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि, सीएम को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। इसीलिए कुलसचिव के बंगले का चयन उज्जैन में सीएम हाउस के लिए किया गया है।

उज्जैन में भी बनेगा सीएम हाउस, कुलसचिव के बंगले को किया जा रहा तैयार

बताया जाता है कि कुलसचिव का यह बंगला सुरक्षा की दृष्टि से इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बंगले के आसपास प्रशासनिक संकुल भवन, प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी नजदीक हैं, जिससे यहां सुरक्षा के वैसे ही व्यापक इंतजाम रहते हैं।
बंगले में मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम के विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि, इस बंगले के आसपास विभिन्न विभागों के कर्मचारी बंगले की सफाई और साज-सज्जा में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बंगले में मुख्यमंत्री के लिए एक आधुनिक कार्यालय और एक आरामदायक विश्राम कक्ष बनाया जा रहा है। इसके अलावा, बंगले में एक अतिथि कक्ष भी बनाया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री के साथ आने वाले मेहमानों को ठहराया जा सकेगा। उज्जैन में सीएम हाउस बनने से मुख्यमंत्री को उज्जैन प्रवास के दौरान सुविधा होगी।