पहलगाम हमले पर CM डॉ मोहन यादव का बयान, निर्दोषों की हत्या को बताया अमानवीय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने इस अमानवीय हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Abhishek Singh
Published:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस कायराना और अमानवीय कार्य की तीव्र निंदा की है। उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ यह हमला मानवता के खिलाफ और अत्यंत निंदनीय है। इस जघन्य हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई, जो बहुत ही दर्दनाक है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और शोकाकुल परिवारों के साथ अपनी पूरी सहानुभूति प्रकट करता हूँ।

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि इस हमले में घायल सभी नागरिक शीघ्र ठीक हो जाएं। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की किसी भी साजिश को नाकाम कर दिया जाएगा। डॉ. यादव ने यह स्पष्ट किया कि ऐसे कायरतापूर्ण हमले देश की संप्रभुता और एकता को कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने विश्वास जताया कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और इस घिनौने हमले का आतंकियों को सख्त और उचित जवाब मिलेगा। मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे शांति, भाईचारे और सह-अस्तित्व की भावना को और सशक्त करें और आतंकियों के नापाक इरादों को कभी भी सफल न होने दें।