अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: June 17, 2023

MP Weather: मध्य प्रदेश में भी ‘बिपरजॉय’ तूफान का प्रभाव देखने को मिल सकता है। 18-19 जून को ग्वालियर-चंबल में भारी बरसात और हवा की स्पीड 50Km प्रतिघंटे की आशंका है। हालांकि प्रदेश में अभी प्री-मानसून की हलचल जारी रहेगी और कुछ ही क्षेत्रों में मामूली वर्षा होती रहेगी। वही अधिकांश हिस्सों में दिन-रात के टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटे के बीच जबलपुर समेत छिंदवाड़ा व आस-पास के जिलोें में तेज हवा और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिर सकती हैं।

इन जिलों में दिखेगा साइक्लोन का प्रभाव

MP मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 और 18 जून को वर्षा और 19 और 20 जून को तेज बरसात होने का अंदेशा है। वही ग्वालियर-चंबल में भी 18-19 जून को तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। 19 जून को पश्चिमी मध्यप्रदेश के क्षेत्र खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होगी। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी श्योपुरकलां में भरे बरसात हो सकती है। 19 जून से जबलपुर समेत संभाग के जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, कारोबार में मिलेगी अपरंपार सफलता, सोच समझकर लें निर्णय

17-18 जून को बारिश-आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में 17 और 18 जून को मौसम स्पष्ट रहेगा, लेकिन 18-19 जून को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बरसात होने के संकेत है। इससे दिन और रात के टेंपरेचर में कमी होने की आशंका रहेगी। बारिश से दिन का टेंपरेचर 38 और रात में टेंपरेचर 26-27 डिग्री तक पहुंच सकता है। इंदौर में रविवार को बादल छाने के साथ शाम को बूंदाबांदी होने की भी प्रबल आशंका बनी हुई है। ग्वालियर में शनिवार को कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। साइक्लोन के असर से 19 से 22 जून तक आंधी-वर्षा और ओलावृष्टि की आशंकाएं हैं।