मध्यप्रदेश के निवेश मॉडल को विश्व मंच पर पेश करेगी सीएम मोहन यादव की टीम, दावोस में मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 29, 2025

मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जैसे नवाचार अब स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ 19 से 23 जनवरी के बीच इस सम्मेलन में भाग लेने स्विट्जरलैंड जाएंगे। सम्मेलन में मुख्य रूप से आर्थिक विकास, एआई के प्रभाव, जलवायु परिवर्तन और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ाने पर चर्चा होगी। उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए प्रदेश का रोडमैप विश्व समुदाय के सामने रखा जाएगा।

पांच प्रमुख वैश्विक चुनौतियां

यह कार्यक्रम पांच प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर केंद्रित होगा, जिसमें आर्थिक विकास के लिए सभी की भागीदारी के साथ सार्वजनिक-निजी संवाद और सहयोग बढ़ाने पर विशेष चर्चा होगी। प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन के पैनल चर्चाओं, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और सरकार-से-व्यवसाय तथा सरकार-से-सरकार बैठकों की श्रृंखला में सक्रिय रूप से भाग लेगा। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल वैश्विक राजनीतिक और व्यवसायिक नेताओं के साथ स्थिरता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित सत्रों में भी शामिल होगा।

शामिल होंगे विश्वभर के नेता और बिजनेस लीडर्स

वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में विश्वभर के नेता और व्यवसायिक प्रमुख शामिल होते हैं। भारत का केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल भी मंत्री की अध्यक्षता में इस फोरम में भाग लेता है, जिसमें राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ भी इस फोरम में शामिल हुए थे। अब सीएम डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश की औद्योगिक प्रगति, नवाचार, निवेश अवसर और सफलता की कहानियों को देश में चल रहे आर्थिक परिवर्तनों के संदर्भ में फोरम के मंच पर साझा करेंगे।