छतरपुर कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की हत्या, विक्रम सिंह नातीराजा ने बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया आरोप

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: November 17, 2023

मध्य प्रदेश के राजनगर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें उनके ड्राइवर की जान चली गई है। वहीँ इसको लेकर नातीराजा ने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। हालाँकि अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

हमले का विवरण

छतरपुर कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की हत्या, विक्रम सिंह नातीराजा ने बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार नातीराजा ने सुबह खजुराहो थाना में इल्जाम लगाया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा गाड़ी चढ़ाकर उनको मारने का प्रयास किया गया है, साथ ही ड्राइवर की हत्या और कईं राउंड गोलियां चलाने का आरोप भी लगाया है। वे पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कर चुके हैं।

वही इस मामले में नातीराजा का कहना है कि गुरुवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा प्रत्यासी अरविंद पटेरिया टौरिया टेक इलाके में मतदाताओं को रुपए बांट रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जब अपनी टीम के साथ नातीराजा रनेहफाल रोड से टौरिया टेक की ओर रवाना हुए तो रस्ते में अरविंद पटेरिया और कई गाड़ियों में उनके लगभग 50 समर्थक मिले, जिन्होंने पहले नातीराजा से गाली गलौज की और फिर गाड़ी चढ़ाकर मारने की जानलेवा कोशिश की। इस दौरान नातीराजा ने अपनी गाड़ी में घुसकर जान बचा ली, लेकिन उनका ड्राइवर इस कार में नहीं घुस पाया और उसे कुचलकर मार डाला गया।

बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने इस आरोप को झूठा बताया है और कांग्रेस प्रत्याशी पर शराब के नशे में वाहन टकराने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

घटना की शिकायत

नातीराजा ने इस हमले को गंभीरता से लिया है और शराब के नशे में वाहन टकराने की बात पर खुलकर आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और घटना की दुर्गमता को समझकर कार्रवाई करेगी।