कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीते शौर्य ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 16, 2024

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीता शौर्य की मौत हो गई है। शौर्य की मौत से पार्क प्रबंधन और वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है। शौर्य को 2022 में नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। शौर्य एक स्वस्थ और फिट चीता था। लेकिन अचानक हुई मौत ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।

शौर्य की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पार्क प्रबंधन का कहना है कि शौर्य की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई हो सकती है। इस बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग के एपीसीसीएफ और डायरेक्टर लॉयन प्रोजेक्ट ने बताया कि , मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नामीबिया से आया चीता अचेत अवस्था में मिला था। मॉनिटरिंग टीम तत्काल हरकत में आई और उसे ट्रैंकुलाइज किया गया।

कुछ देर के लिए तो उसे होश आया लेकिन कमजोरी बहुत अधिक थी। रिवाइवल के बाद भी कुछ जटिलताएं उभर आई और उसने सीपीआर को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। गौरतलब है कि, कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है।