बीजेपी की विकास यात्रा आज से होगी शुरू, प्रभारी मंत्री करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 5, 2023

मध्य प्रदेश में विकास यात्रा रविवार पांच फरवरी यानि आज संत रविदास जयंती से शुरू होगी. 20 फरवरी तक चलनेवाली यात्रा को प्रभारी मंत्री आवश्यकता अनुसार पांच दिन यानी 25 फरवरी तक बढ़ा सकते है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने यह जानकारी दी. सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर में विकास यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा. सभी ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन होंगे. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में चिन्हित हितग्राहियों लाभ वितरण किया जाएगा.


आज से शुरू होगी बीजेपी की विकास यात्रा

सांसद ने बताया की इस विकास यात्रा में बीजेपी लाभार्थियों से चर्चा कर योजनाओं की जानकारी लेगी. विधानसभा के सभी वार्डों में भी हितग्राहियों का सम्मेलन किया जाएगा. विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रभारी मंत्री करेंगे. मंत्री जिला मुख्यालय और विकासखंड मुख्यालयों के दौरे पर रहेंगे. विकास यात्रा के दौरान जन संवाद किया जाएगा. जन संवाद में शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों, आंगनबाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के कामों का निरीक्षण भी होगा. आपको बता दें कि बीजेपी की विकास यात्रा पहले एक फरवरी से निकलने वाली थी. साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

जनता का मन टटोलेगी शिवराज सरकार

विकास यात्रा के जरिए शिवराज सरकार जनता का मन टटोलेगी. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों की सूची पहले ही तैयार रहेगी. विकास यात्रा के दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाएगा. राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार भी यात्रा के दौरान बीजेपी नेता करेंगे. माना जा रहा है कि विकास यात्रा के बहाने शिवराज सरकार मिशन 2023 को धार देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा को कर्मकांड नहीं बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का महाभियान बता चुके हैं.