MP

मप्र दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीधी और छिंदवाड़ा क्षेत्र में करेंगे जनसभा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 12, 2024

देश में आगामी लोकसभा चुनाव का पहला चरण बेहद नजदीक है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होना है। जिसके चलते आज शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के दौरे पर है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सीधी और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सीधी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में विवेक बंटी साहू के समर्थन में सभा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वे सुबह 11 बजे सीधी पहुंचेंगे और उसके बाद प्रदेश की सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण सीट छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। करीब दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा में चुनावी सभा करेंगे। यहां आज एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।

‘कांग्रेस का गढ़ है छिंदवाड़ा’
मप्र दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीधी और छिंदवाड़ा क्षेत्र में करेंगे जनसभा

प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों है। जिनमें से फिलहाल 28 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा है और एक सीट यानी छिंदवाड़ा जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां के सांसद नकुलनाथ है, जो प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे है। हालांकि, इस बार बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए खूब म्हणत कर रही है। प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी कुछ दिनों में यहां 4 बार दौरा कर चुके है और आज जेपी नड्डा यहां जन सभा करेंगे।