कांग्रेस से आगे निकली भाजपा, 230 विधानसभा में रोड शो करेंगे सीएम शिवराज

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 14, 2023

MP News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से आप राजनीतिक गतिविधियों और भी ज्यादा बढ़ चुकी है आए दिन स्वभाव को संबोधित किया जा रहा है सीएम शिवराज भांजे भांजियों बहनों सबको मनाने में लगे हुए हैं।


दूसरी तरफ कांग्रेस भी कई तरह के दाव आजमाती हुई नजर आ रही है और दोनों ही पार्टी के बड़े नेता लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। कांग्रेस की तरफ से लगातार आदिवासी सीटों को साधने की कोशिश की जा रही है प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और आगामी दिन में एक बार फिर उनका दौरा देखने को मिलने वाला है।

लेकिन बीजेपी भी पूरी तैयारी कर कर बैठी है और अपने कई बड़े नेताओं को कांग्रेस की हर एक गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दे चुकी है। फिलहाल देखा जाए तो हर मामले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से आगे चल रही है कांग्रेस अभी तक अपनी एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर पाए जबकि भाजपा ने 136 नाम की लिस्ट जारी कर दी है।

जिस तरह से उम्मीद लगाई जा रही है कांग्रेस रविवार 15 अक्टूबर को अपनी डेढ़ सौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है जिसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि सीएम शिवराज मध्यप्रदेश की पूरी 230 विधानसभा में भ्रमण करते हुए नजर आने वाले हैं, जानकारी के लिए बता दे कि, भाजपा पहले भी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ले चुकी है।