शायराना अंदाज में भाजपा नेता ने विपक्ष पर किया हमला, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार पर कसा तंज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 14, 2024

मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इन दिनों धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर शायराना अंदाज में तंज कसा, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डॉ. मिश्रा अपनी एक दिवसीय यात्रा में रानी कमलापति से यात्रा शुरू कर मैहर पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और त्रिकुट पर्वत स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में दर्शन किए। पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान स्थानीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ उपस्थित थे।

विपक्ष को शायरी में दिया जवाब

जब मीडिया ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो प्रमुख नेता उमंग सिंघार और जीतू पटवारी शीतकालीन सत्र के दौरान अलग-अलग डिनर की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें न तो प्रदेश की चिंता है, न ही जनता की। इसके बाद, उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “ये किसे फर्क पड़ता है कि काफिले का क्या होगा, सब इस बात पर लड़ रहे हैं कि सरदार कौन बनेगा।”

पूर्व गृह मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पूर्व गृह मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रहा है। यह बयान राजनीतिक सर्कलों में तो चर्चा का कारण बना ही है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।