बड़ी खबर : मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, रणदीप सुरजेवाला की जगह जितेंद्र सिंह बने प्रभारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 23, 2023

MP Congress : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही एमपी कांग्रेस में काफी हलचल देखने को मिल रही है, कुछ दिनों पहले ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को सौंपी गई है, वहीं इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। ऐसे में कांग्रेस ने जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। रणदीप सुरजेवाला की जगह जितेंद्र सिंह को एमपी कांग्रेस के प्रभारी बनाया हैं। गौरतलब है कि, असम के साथ जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।