बड़ी खबर : भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 27, 2023

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के भिंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा करदी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने भिंड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

बता दें कि भाजपा विधायक के खिलाफ एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करना और जातिगत अपमान करने का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में ही कोर्ट ने गिरफ्तार वारंट जारी किया है। मामले में गोहद के वर्तमान में कांग्रेस विधायक केशव देसाई सहित चार लोग आरोपी बनाए गए थे। इसमें रामलखन नामक व्यक्ति की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि, यह पूरा मामला साल 2015 का है, जब भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह गोहद विधायक केशव देसाई और उनके समर्थकों ने बाबूराम जामौर नाम के व्यक्ति को अगवा कर उसे जंगल ले जाकर उनका जातिगत अपमान करने के साथ ही मारपीट भी की। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा विधायक को कोर्ट में पेश होना था।

लेकिन वे पेश नहीं हुए, जिसके चलते कोर्ट ने भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इतना ही नहीं उन्हें 8 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने को भी कहा गया है।