सागर में कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू ने पार्टी से दिया इस्तीफा

MP Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले रोजाना बड़े झटके लग रहे हैं जहां पहले रतलाम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने पद और पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद अब खबर आ रही है कि, सागर जिले की सुरखी सीट से विधायक रही पारुल साहू ने कांग्रेस छोड़ दी है।

बता दें कि, पारुल साहू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पारुल साहू ने लेटर लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि, पारुल साहू ने 2013 में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत को हराया था।

लोकसभा चुनाव से पहले पारुल के कांग्रेस छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भाजपा ज्वाइन कर एक बार फिर घर वापसी कर सकती है, हालाँकि अभी तक उनकी और से इस तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके इस तरह पार्टी छोड़ देने से चुनाव से पहले कांग्रेस को सागर में एक बड़ा झटका लगा है।

सागर में कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू ने पार्टी से दिया इस्तीफा

एक लाइन का भेजा इस्तीफा

पूर्व विधायक पारुल साहू ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक लाइन का पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।