सागर में SST की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान कार से 10 लाख रुपए किए जब्त

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 8, 2024

सागर : लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए, दमोह जिले में उड़न दस्ते ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये जब्त किए हैं। यह राशि जितेंद्र यादव नामक व्यक्ति के पास से बरामद की गई है, जो सागर जिले के मकरोनिया गांव का निवासी है।


एसडीएम रहली गोविंद दुबे ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशानुसार उड़न दस्ता दल सनौधा द्वारा गस्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। जितेंद्र यादव बोलेरो वाहन से ग्राम बमोरी ढूंढा के पास जा रहा था जब उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।

उड़न दस्ता टीम में अजय कुमार अहिरवार (जल संसाधन विभाग) और उमेश तिवारी (प्रधान आरक्षक) शामिल थे। तहसीलदार राजेश पांडे भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद थे। जब्त नगद राशि को सील बंद पैकेट में अभिरक्षा में कोषालय में रखा गया है। जितेंद्र यादव पर चुनाव में नकदी बांटने का आरोप है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।