MP में ED की बड़ी कार्रवाई, Dhar Land Scam मामले में 151 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 30, 2024

Dhar Land Scam : मध्य प्रदेश के धार जिले में हुए भूमि घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ED ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य लोगों की 151 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली है।

जानकारी के मुताबिक, ED ने धार भूमि घोटाले में चल रही जांच के आधार पर यह कार्रवाई की है। ED ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घोटाले से जुड़ी आय को संपत्ति में बदला है।

MP में ED की बड़ी कार्रवाई, Dhar Land Scam मामले में 151 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

ED ने इन लोगों की संपत्ति की जांच की और पाया कि उन्होंने घोटाले से जुड़ी आय से जमीन, आवास, वाहन और बैंक खाते खरीदे हैं। ED ने इन संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। ED ने कहा कि वह इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर और कार्रवाई की जाएगी।