Bhopal Power Cut : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासियों को गुरुवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी ने शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस कार्य निर्धारित किया है। इसके चलते इन क्षेत्रों में 5 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कंपनी के अनुसार, मानसून पूर्व और नियमित मेंटेनेंस के कारण यह शटडाउन लिया जा रहा है। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।
इन प्रमुख इलाकों में रहेगा असर
शहर के कई बड़े रिहायशी इलाकों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, उनमें दानिश हिल्स, सर्वधर्म कॉलोनी और मालीखेड़ी प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा पटेल नगर, बसंतकुंज और भारत नगर के रहवासियों को भी बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।
किस जगह कितनी देर नहीं रहेगी बिजली?
दीपड़ी, समरधा, रॉयल पार्क कॉलोनी, रिदम पार्क में सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक।
दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, सांईनाथ कॉलोनी, एजी क्लॉसिस में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक।
इरानी बस्ती, भानपुर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी, समता नगर, मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, शिव नगर फेस-1, 2 और 3, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, साउथ एवेन्यू, श्वेता कॉम्पलेक्स, अयंकार कॉलोनी, भारत नगर, बसंत कुंज, डीके गोल्ड, दाना पानी, अंसल प्रधान, आकांक्षा इन्क्लेव, सांई अर्चेड, दूरसंचार नगर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक।
भावना परिसर, बिसनखेड़ी में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक।
बाहरी इलाकों में भी कटौती
शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ कुछ बाहरी और ग्रामीण इलाकों में भी मेंटेनेंस का काम चलेगा। दीपड़ी, समरधा और सांई नाथ कॉलोनी जैसे इलाकों में भी सप्लाई प्रभावित रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।
बिजली विभाग का कहना है कि सुचारू विद्युत वितरण व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर मेंटेनेंस और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्य जरूरी होते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अलग-अलग शिफ्ट में यह कटौती की जाएगी।










